'झूठ की शक्ति' का नाम है मोदी की गारंटी : खडगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह असत्य बोलते हैं इसलिए मोदी की गारंटी अब झूठ की 'महा गारंटी' बन गई है

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह असत्य बोलते हैं इसलिए मोदी की गारंटी अब झूठ की 'महा गारंटी' बन गई है।
श्री खडगे ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "मोदी जी ने 17 जुलाई 2020 को आपने देश से वादा किया था कि 2022 तक हर भारतीय के सिर पर छत होगी, लेकिन सबको घर देने की ‘मोदी की गारंटी’, घपला निकली। कांग्रेस को कोसते-कोसते 10 साल में कांग्रेस से कम घर बनवाएँ। पूरे 1.2 करोड़ घर कम।"
उन्होंने कहा, "भाजपा की आवास योजना में 49 लाख शहरी आवास - यानी 60 प्रतिशत घरों का अधिकांश पैसा जनता ने अपनी जेब से भरा। एक सरकारी बेसिक शहरी घर औसतन 6.5 लाख का बनता है, उसमें केंद्र सरकार केवल 1.5 लाख देती है। कुछ भाग राज्यों व नगरपालिका का होता है। बाक़ी का बोझ का ठीकरा जनता के सिर पर आता है। वो भी क़रीब 60 प्रतिशत का बोझ। ऐसा संसदीय कमेटी ने कहा है।"
श्री खडगे ने कहा, "लाखों घर ‘बेकार’ पड़े हैं। उदाहरण के तौर पर अफॉर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के तहत 5 लाख से अधिक घर 'खाली' हैं। ज़ाहिर है ‘मोदी की गारंटी’ में झूठ की शक्ति की महा-मिलावट है।"


