बिजली विभाग की टीम ने गांव जलाका में की छापामारी
बिजली विभाग की टीम ने जिले में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए सख्त रुख अपना लिया है।

फरीदाबाद। बिजली विभाग की टीम ने जिले में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए सख्त रुख अपना लिया है। विभाग की टीम ने गांव जलाका में छापेमारी कर ग्राम पंचायत के सरपंच को बिजली चोरी के केस में पकड़ा है। विभाग ने सरपंच पर करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है। दरअसल बिजली विभाग की टीम को पिछले काफी दिनों से गांव जलाका में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी।
शुक्रवार शाम डिवीजन ग्रोटर फरीदाबाद इएक्सईएन श्यामवीर सैनी के आदेश पर छापेमारी के लिए एक टीम गठित की गई है जिसमें जेई तेजपाल और जागृति शामिल थे। टीम को मौके पर जाकर छापामारी कर जांच के आदेश दिए गए। छायंसा सब डिवीजन एसडीओ सोहेल अहमद ने बताया कि छापेमार के दौरान सरपंच को गांव में बने तालाब से गंदा पानी निकालने के लिए कुंड़ी डाल कर मोटर चलाते पकड़ा गया।
मौके पर कनेक्शन काट दिया। इस मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच पर करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ विभाग अब कोई भी ढीला रवैया नहीं अपनाने वाला। जो व्यक्ति बिजली चोरी के मामले में पकड़ा जाएगा। उस पर भारी जुर्माना लगाने के साथ केस दर्ज करवाया जाएगा।


