Top
Begin typing your search above and press return to search.

अनपरा ताप विद्युत संयंत्र के एक यूनिट में आग लगने से यूपी में बिजली संकट

 उत्तर प्रदेश में सोनभद्र स्थित अनपरा ताप विद्युत संयंत्र के एक यूनिट में आग लगने से प्रदेश में बिजली संकट पैदा हो गया है। 

अनपरा ताप विद्युत संयंत्र के एक यूनिट में आग लगने से यूपी में बिजली संकट
X

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र स्थित अनपरा ताप विद्युत संयंत्र के एक यूनिट में आग लगने से प्रदेश में बिजली संकट पैदा हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात करीब 11 बजे अनपरा ताप विद्युत संयंत्र के एक ईकाई के स्विच यार्ड में आग लग गयी। आग ने पूरी ईकाई को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस हादसे में बिजली के कई उपकरण आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गये। इस बीच, अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुये स्टेशन के 210 मेगावाट की पहली और तीसरी इकाई को बंद कर दिया।

रिपोर्टों के अनुसार, मुख्य ग्रिड में 125 के वी स्विचबोर्ड (सिंगराैली इनकमिंग लाइन) पूरी तरह से आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया। हादसे में झुलसे एक अधिकारी की पहचान प्रदीप पनिक के रूप में हुई है। वह आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल है। आग की लपट इतनी ऊंची थी कि लोग एक किलोमीटर दूर से इसे देख रहे थे।

इस बीच पुलिस, प्रशासन और बिजली संयंत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नही चल पाया, हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो। उन्होंने कहा कि आग से होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

आग लगने के कारण ओबरा और सोनभद्र के बीच 400 केवी लाइन भी तकनीकी कारणों से बंद हो गई, जिससे राज्य में बिजली संकट बढ़ गया है।

अनपरा थर्मल पावर सोनभद्र जिले के अनपरा में रिहन्द जलाशय के तट पर स्थित है। इसमें कुल नौ इकाइयां हैं और इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 3,830 मेगावाट है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it