बिजली-पानी समस्या का निराकरण शीघ्र : केजरीवाल
दिल्ली छावनी के बरार स्कॉयर और किर्बी प्लेस इलाके में बिजली-पानी की आपूर्ति लम्बे समय से एक समस्या बनी हुई है

नई दिल्ली। दिल्ली छावनी के बरार स्कॉयर और किर्बी प्लेस इलाके में बिजली-पानी की आपूर्ति लम्बे समय से एक समस्या बनी हुई है। जिसके चलते नजदीकी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
जल्द ही बिजली पानी समस्या का निराकरण किया जाएगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात के बाद स्थानीय विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को कहीं। विधायक ने बताया कि स्थानीय बस्तियों में रहने वाले लोग अरसे से बिजली-पानी का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में अबतक उन्हें कोई राहत नहीं मिली है।
कई साल गुजरने के बावजूद समस्या जस की तस है। लिहाजा दिल्ली छावनी विधानसभा के झुग्गी क्लस्टर किर्बी प्लेस और बरार स्कॉयर में रहने वाले लोगों की समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि बिजली-पानी की समस्या कानिराकरण किया जाएगा। ताकि लोगों को अंधेरे में रोशनी और पीने के लिए साफ पानी मुहैया कराया जा सके।


