Top
Begin typing your search above and press return to search.

पोट्रोनिक्स ने एलईडी प्रोजेक्टर लांच किया

घरेलू डिजिटल समाधान प्रदाता पोट्रोनिक्स ने बुधवार को 100-लूमेन क्षमता का पोर्टेबल एलईडी प्रोजेक्टर 'बीम 100' 9,999 रुपये में लांच किया

पोट्रोनिक्स ने एलईडी प्रोजेक्टर लांच किया
X

नई दिल्ली। घरेलू डिजिटल समाधान प्रदाता पोट्रोनिक्स ने बुधवार को 100-लूमेन क्षमता का पोर्टेबल एलईडी प्रोजेक्टर 'बीम 100' 9,999 रुपये में लांच किया। 'बीम 100' मल्टीमीडिया सामग्री को 800 गुणा 480 के रेजोल्यूशन और 1000 अनुपात 1 के कंट्रास्ट रेशियो के साथ 100 इंच के स्क्रीन पर प्रोजेक्ट कर सकता है।

यह प्रोजेक्टर डीवीडी प्लेयर, माइक्रो एसडी कार्ड, यूएसबी ड्राइव, आरजीबी (एवी) एनटीएससी/पीएएल और एचडीएमआई-सक्षम डिवाइसों जैसे लैपटॉप और स्ट्रीमिंग डोंगल से कनेक्ट हो सकता है।

इस डिवाइस में होम थियेटर और अन्य साउंड सिस्टम को आडियो फीड मुहैया कराने के लिए 'ऑक्स आउट' का पोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें 2 वॉट का स्पीकर इनबिल्ट है।

'बीम 100' में इनबिल्ट फोकस और टिल्ट एडजस्टमेंट के साथ डिजिटल और ऑप्टिकल इमेज नार्मलाइजेशन सुविधा है जो स्पष्ट तस्वीरें दिखाती है। यह प्रोजेक्टर एक मल्टीफंक्शनल रिमोट के साथ आता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it