ओलावृष्टि से बर्बाद हुई आलू की फसल, सदमे से किसान की मौत
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में गत रविवार को बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई आलू की फसल देख सदमे के कारण कर्ज में डूबे किसान की मृत्यु हो गई।

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में गत रविवार को बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई आलू की फसल देख सदमे के कारण कर्ज में डूबे किसान की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिरसागंज इलाके के लड्डूपुर गांव निवासी किसान छविनाथ(45) ने आलू की फसल की बुवाई के लिए बैंक से कर्ज लिया था ।
गत रविवार की शाम बूंदाबादी के साथी हुई ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हो गयी।इसी को लेकर वह परेशान था ।अाज अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और हृदयगति रुकने से उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक किसान के बड़े बेटे शिवम ने बताया कि कई साल से आलू की फसल का लाभाकारी दाम नहीं मिलने से घाटा ही हो रहा था।
बैंक और साहूकारों का करीब ढ़ाई लाख का कर्ज हो चुका था।बारिश और ओले गिरने से आलू खेत में ही सड़ जाएगा।परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराये ही छविनाथ का अंतिम संस्कार कर दिया।
इस बीच, उपजिलाधिकारी चन्द्रभानु सिंह का कहना था कि किसान की सदमे में आकर हुई मौत की जांच की जा रही है।


