डाक बांटने के साथ वोट डालने की अपील करेंगे डाकिए
पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने हेतु डाक विभाग के 50 डाकिए घर-घर जाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील करेंगे|

जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने हेतु डाक विभाग के 50 डाकिए घर-घर जाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील करेंगे|
भारतीय चुनाव आयोग के ‘स्वीप कार्यक्रम’ के अंतर्गत जिला जालंधर के चुनाव अधिकारी कमल किशोर यादव ने आज 50 डाकियों के काफिले को झंडी दिखाकार रवाना किया जो नगर निगम के अधीन क्षेत्रों में मतदान करने की अपील करेंगे।
यादव ने कहा कि इस अपील में मतदाताओं से भारतीय लोकतंत्र की मज़बूती के लिए जहाँ अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई है वहीं मतदाताओं को बिना किसी डर, लालच, भय और जाति, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने के लिए कहा गया है ।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले डाक विभाग जालंधर की ओर से खाता धारकों की पासबुक के पीछे भी मतदान जागरूकता के बारे में अपील प्रकाशित की गई है तथा नया खाता खुलवाते समय पर हर खाताधारक को अपने संवैधानिक अधिकार का बढ़चढ़ कर प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


