पार्कों में पोस्टर व होर्डिंग्स लगाने वालों पर होगा जुर्माना: नगरायुक्त
पार्कों में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स औैर पोस्टर हटवाने के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा
गाजियाबाद (देशबन्धु)। पार्कों में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स औैर पोस्टर हटवाने के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। नगरायुक्त चंद्र प्रकाश सिंह ने नगर निगम के सभी जोन के जोनल प्रभारी को इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। नगरायुक्त ने शुक्रवार को वसुंधरा जोन स्थित आदर्श पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने पार्क में टहलने आए वरिष्ठ नागरिकों के साथ क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें दूर कराने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी सुनील राय, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक, सफाई नायक एवं वार्ड 29 के पार्षद मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पार्क में कई तरह की अव्यवस्थाएं मिली। पार्क की घांस-झाड़ियां की कटाई काफी समय से नहीं हुई थी तथा पार्क में विभिन्न स्थानों पर अनावश्यक सामग्री रखी थी। नगरायुक्त ने उद्यान सुपरवाइजर को तत्काल पार्क की घास एवं झाड़ियों की कटाई कराने तथा अनावश्यक सामग्री को तत्काल उठाने का निर्देश दिया।
पार्क के अंदर बने शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर भी नगरायुक्त ने नाराजगी जताई। आदर्श पार्क की दीवारों पर अवैध रूप से कुछ पोस्टर चस्पा किए हुए थे। नगरायुक्त ने पोस्टर पर लिखे मोबाइल नम्बरों से सम्पर्क कर जुर्माना वसूल करने हेतु जोनल प्रभारी को निर्देशित किया गया। आदर्श पार्क के बाद नगरायुक्त ने हिण्डन तट स्थित मोक्ष स्थली की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को फटकार लगाई।


