Top
Begin typing your search above and press return to search.

लघु फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर को किया गया अनावरण

लघु फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का अनावरण गलगोटिया विवि में हुआ

लघु फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर को किया गया अनावरण
X

ग्रेटर नोएडा। लघु फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का अनावरण गलगोटिया विवि में हुआ। यह कार्यक्रम 26-27 अगस्त, 2023 को प्रेरणा यूथ फॉर नेशन और गलगोटिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में गलगोटिया विश्वविद्यायल में आयेजित किया जाएगा।

जिसमें मुख्य विषय के तौर पर आजादी का अमृत महोत्सव, वसुधैव कुटुम्बकम, भारतीय लोकतंत्र, हमारी संस्कृति हमारी विरासत, भविष्य का भारत, सामाजिक सद्भाव, धर्म और अध्यात्म, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, वोकल फॉर लोकल, ऐतिहासिक गलतियां, पशु और अन्य प्राणियों के साथ सह अस्तित्व आदि विषयों पर देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व अन्य संस्थानों से वृत्त चित्र, कथा फिल्में तथा डॉक्यू ड्रामा पर लघु फिल्मों को ऑन लाइन व ऑफ लाइन आमंत्रित किया जाएगा।

Short Film Poster Release.jpg

जिसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5100 तथा तृतीय 2100 रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर कृपाशंकर (प्रचार प्रमुख, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), प्रो. के. मल्लिकार्जुन बाबू (कुलपति, गलगोटिया विश्वविद्यायल), प्रो. ए. राम पाण्डेय (विभागाध्यक्ष, जनसंचार विभाग), डॉ. सुमिता वेद (सहायक अध्यापिका, बेनेट विश्वविद्यालय), सुभाष तिवारी, आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन तथा करिशमा व संस्कृति जनसंचार की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के साथ शुरु हुआ। मुख्य अतिथि कृपाशंकर प्रचार प्रमुख ने कहा कि ग्रेटर नोएडा लघु फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से युवा और खास तौर से मीडिया के छात्र अपनी कलात्मकता को दिखा सकते हैं। उन्होंने मीडिया के छात्रों को मार्गदर्शन दिया और फिल्म के माध्यम से समाज को जीवन देने के महत्व समझाया।

कार्यक्रम में (डॉ.) ताशा सिंह परिहार, डॉ. भवानी शंकर, डॉ. गजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. कुमारी पल्लवी, सुरुचि अग्रवाल, प्रो. अपूर्वा शुक्ला, महक पंडित, वरूण कुमार, शेखर सुमन सिन्हा, महीप कुमार सिंह, मनोरंजन मिश्रा, राहुल झां के साथ-साथ जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it