Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना के चलते बोर्ड की उत्तर प्रस्तिका मूल्यांकन कार्य दो अप्रैल तक स्थगित
कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य आगामी दो अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

बलरामपुर। कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य आगामी दो अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक एम० के०कनौंजिया ने बुधवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम दो अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य स्थगित करने का निर्णय शासन के निर्देश पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित एमपीपी इंटर कालेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। जहां 29 प्रधान परीक्षक और 205 परीक्षकों के द्वारा मूल्यांकन का कार्य पिछले सोमवार से शुरू किया गया था।
Next Story


