पोस्टमार्टम रिपोर्ट : शराब के नशे में थीं श्रीदेवी, बाथटब में डूबने से मौत
24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत की वजह को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है। इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं

नई दिल्ली। 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत की वजह को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है। इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई। गल्फ न्यूज ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा मिली। बाथरूम में वो अपना आपा खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत की वजह आकस्मिक है।
पोस्टमार्टम की जानकारी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है। पुलिस के अनुसार, अब भारतीय उच्चायोग की प्रक्रिया के बाद ही पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर 'भाग्य बंगला' (वर्सोवा) में लाया जाएगा, पूरे घर को सफेद फूलों से सजाया गया है। उधर मामले अभीनेत्री की मौत को संदिग्ध भी माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत के संबंध में पति बोनी कपूर से दुबई पुलिस पूछताछ कर सकती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खबर है कि जांच की वजह से अभीनेत्री का शव सोमवार को भी भारत नहींपहुंच पाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में हुई देरी
दरअसल, श्रीदेवी का पोस्टमार्टम रविवार को ही हो चुका था, लेकिन रिपोर्ट आने में देरी हुई। इसी कारण श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट भी नहीं बन पाया था। अभी तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पुलिस की कस्टडी में ही है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार देर शाम तक ही अभीनेत्री का पार्थिव शरीर मुंबई आ जाएगा। लेकिन अब मंगलवार को यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। उधर श्रीदेवी के निधन के बाद से पाकिस्तानी कलाकार भी गमगीन हैं।
होटल के कमरे में कुछ यूं बीते श्रीदेवी के आखिरी 'लम्हे'
श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ डिनर पर बाहर जाने के लिए दुबई के एक होटल के कमरे में तैयार हो रही थीं और उसके कुछ ही समय बाद उनका अचानक निधन हो गया। बोनी मुंबई से शाम करीब 5.30 बजे जुमेरा एमिरेट्स टॉवर्स होटल में श्रीदेवी के कमरे में उन्हें डिनर डेट के लिए सरप्राइज देने पहुंचे थे।


