Top
Begin typing your search above and press return to search.

तमिलनाडु में पोस्ट लॉकडाउन 2.0 जैसी स्थिति

तमिलनाडु में पूर्ण बंदी के कारण जन जीवन ठप हो गया है तथा सड़कें सूनी पड़ी हैं।

तमिलनाडु में पोस्ट लॉकडाउन 2.0 जैसी स्थिति
X

चेन्नई। तमिलनाडु में पूर्ण बंदी के कारण जन जीवन ठप हो गया है तथा सड़कें सूनी पड़ी हैं। चेन्नई तथा अन्य जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के कारण लागू 12 दिन की पूर्ण बंदी की वजह से हर तरफ बंद जैसी स्थिति है।

राज्य के चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपेट, मदुरै तथा थेनी जिले में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए पाबंदियां लागू हैं। इन जिलों में कोविड-19 के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिली है और इसकी वजह से यहां 30 जून तक पाबंदियां लागू हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने 12 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इन जिलों में 21 और 28 जून यानी आज बिना किसी छूट की पूर्ण बंदी हैं, ताकि लोग अपने घरों में रहें। इन जिलों में आज दूध आपूर्ति, चिकित्सा, दवा की दुकानों तथा अस्पतालों को छूट दी गई थी। लॉकडाउन के दौरान जिन 20 अन्य सेवाओं को छूट दी गई थी, वे सभी भी आज पूर्ण बंदी के दौरान 12 घंटे तक बंद है।

सभी किराने की दुकानें, सब्जियों की दुकानें, होटल और रेस्तरां बंद हैं। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी सोमवार को चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे और उनकी अनुशंसा के आधार पर फैसला किया जाएगा कि लॉकडाउन की अवधि को 30 जून के बाद बढ़ाया जाए या नहीं।

तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस से 78000 से ज्यादा मामले दर्ज किये हैं, जिनमें से 51699 सिर्फ चेन्नई के हैं, जबकि अन्य मामले राज्य के विभिन्न जिलों में दर्ज किये गये हैं।

चेन्नई के पुलिस आयुक्त ए. के विश्वनाथन ने बताया कि दो पहिया वाहनों, कारों तथा अन्य वाहनों को मिलाकर लगभग 50000 गाड़ियों को एक सप्ताह के दौरान जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि आज पूर्ण बंदी को कठोरता से लागू कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर सिर्फ चेन्नई में 56000 से अधिक लोगों के खिलाफ चेन्नई में दर्ज किया गया है तथा 22000 लोगों के खिलाफ माॅस्क नहीं पहनने को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए 288 तलाश केंद्र स्थापित किये गये हैं तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण घरों से निकलने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it