अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ बैठक सकरात्मक : मेक्सिको
मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रॉड ने आज कहा कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंसे के साथ आप्रवासन मामले को लेकर बैठक सकरात्मक रही।

मेक्सिको । मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रॉड ने आज कहा कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंसे के साथ आप्रवासन मामले को लेकर बैठक सकरात्मक रही।
मार्सेलो ने कहा, " मैंने उपराष्ट्रपति माइक पेंसे से मुलाकात की और मेरे अनुसार बैठक बेहद सकरात्मक रही।"
इस बैठक में अमेरिका के राज्य सचिव माइक पॉमपीओ समेत होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अमेरिकी कार्यवाहक सचिव केविन मैकलेनन भी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका और मैक्सिको जून में अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अवैध आव्रजन पर अंकुश लगाने के लिए एक समझौते पर पहुंचे थे।
इस समझौते के तहत अमेरिका ने मेक्सिकों की वस्तुओं पर से शुल्क हटाने पर सहमति जताई थी तथा मेक्सिको ने अपने देश भर में और ख़ास तौर पर अपनी दक्षिणी सीमा पर अवैध प्रवासियों के अमेरिकी सीमा पर घुसने पर रोक लगाने के लिए नेशनल गार्ड को तैनात करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई थी।


