दर्रीपारा पंचायत के 268 ग्रामीणों को मिला मुख्यमंत्री आबादी पट्टा
मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत रविवार को ग्राम पंचायत कोसमी (द) व दर्रीपारा के 268 ग्रामीणो आबादी पट्टा वितरण का वितरण किया गया

गरियाबंद। मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत रविवार को ग्राम पंचायत कोसमी (द) व दर्रीपारा के 268 ग्रामीणो आबादी पट्टा वितरण का वितरण किया गया। मुख्य रूप से जनपद सदस्य चैती बाई र्ध्रुव, कोसमी सरपंच फिरत राम ध्रुव, दर्रीपारा सरपंच रेवती बाई ध्रुव तथा पटवारी ओंकार सोरी उपस्थित थे। आबादी पट्टा मिलने से वर्षो से काबिज परिवार मे हर्ष व्याप्त है।
योजना से लाभाविंत पुरुषोत्तम ध्रुव, शंकर लाल नेताम, पन्ना लाल, कीर्तन ध्रुव, पन्नु नेताम ने कहा की आबादी पट्टा मिलने से अब उन्हें शासन की महत्त्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त करने अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच राजू लाल नेताम, उपसरपंच मनक लाल ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार ध्रुव, जनपद प्रतिनधि राजू ध्रुव, यशवंत साहू, ममता वाल्मीक, सुरेन्द्र कुमार, हरीशचंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, ईश्वर यादव, राजकुमार कमार, ललित ध्रुव, मुबारक अली, इकबाल खान, संतोष ध्रुव, अश्वनी विश्वकर्मा, सोमन ध्रुव, प्रेमलाल सिन्हा सहित कई ग्रामवासी मौजुद थे। इस दौरान ग्राम कोसमी के 33 कमार परिवारों को रेडियो व छाता का भी वितरण किया।


