कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों के बीच पोप फ्रांसिस ने में मनाया ईस्टर
पोप फ्रांसिस ने रविवार को जीसस क्राइस्ट के फिर से जी उठने का दिन ईस्टर मास सेलिब्रेट किया

वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने रविवार को जीसस क्राइस्ट के फिर से जी उठने का दिन ईस्टर मास सेलिब्रेट किया। साथ ही रविवार को उन्होंने सेंट पीटर की बेसिलिका से उरबी एट ओरबी आशीर्वाद भी दिया।
समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार यह कार्यक्रम कोरोनावायरस को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के चलते कम लोगों के बीच किया गया। जबकि महामारी से पहले, ईस्टर मास आमतौर पर सेंट पीटर स्क्वायर में हजारों श्रद्धाजुओं के सामने आयोजित किया जाता था।
ईसाई श्रद्धालुओं के लिए यह साल का सबसे अहम उत्सव होता है। ईस्टर रविवार तक चलने वाले इस सप्ताह में कई अलग-अलग कार्यक्रम शामिल होते हैं, जो कि यीशू के क्रॉस पर चढ़ने से पहले के अंतिम दिनों को चिन्हित करते हैं।
बता दें कि पोप द्वारा आर्शीवाद आमतौर पर ईस्टर और क्रिसमस पर दिया जाता है और तब दिया जाता है जब नये पोप चुने जाते हैं।


