Top
Begin typing your search above and press return to search.

मध्यप्रदेश में गरीब कल्याण हमारा संकल्प : शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भिंड से विकास यात्रा की शुरूआत करते हुए कहा कि प्रदेश में गरीब कल्याण ही हमारा संकल्प है

मध्यप्रदेश में गरीब कल्याण हमारा संकल्प : शिवराज
X

भिंड। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भिंड से विकास यात्रा की शुरूआत करते हुए कहा कि प्रदेश में गरीब कल्याण ही हमारा संकल्प है।

श्री चौहान यहां मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 3 लाख 77 हजार से अधिक स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं 397 करोड़ रुपये से अधिक के 125 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पांच रथों को हरी झंड़ी दिखाकर मध्यप्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य नए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करना, विभिन्न योजनाओं का लाभ देना, पहले के हितग्राहियों से संवाद स्थापित करना तथा छूटे हुए हितग्राहियों का नाम जोड़ना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीब कल्याण हमारा संकल्प है। इस मौके पर उन्होंने भिंड में मेडिकल काॅलेज खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के लिए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से फार्म भरना शुरू हो जाएंगे।

श्री चौहान ने कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज संत रविदास जी की जयंती है। उन्होंने कहा था कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। उनके इस मंत्र को आत्मसात कर जनता की सेवा के संकल्प को भाजपा और हम पूर्ण कर रहे हैं। संत शिरोमणि, परम श्रद्धेय रविदास जी के चरणों में प्रणाम करते हुए संकल्प व्यक्त करते हैं कि गरीब भाई-बहनों के जीवन में बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि भिण्ड और आसपास के क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 3.50 लाख लोग जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े गए हैं, जो पहले नहीं जोड़े गए थे। अभी भी कोई योजनाओं से छूट रहा हो, तो नाम जोड़ा जाए। लाडली लक्ष्मी बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, ला, आईआईएम आदि में होगा, तो उनकी भाजपा की सरकार भरवाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के लाभ के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से शुरू होगी। बहनों से निवेदन है कि इस राशि का सदुपयोग आप स्वयं सुनिश्चित करेंगी। मध्यप्रदेश में आपके ‘मामा शिवराज’ की भाजपा सरकार है, जिसमें गरीब भाई-बहनों के कल्याण के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं आने दूंगा। आप सभी गरीब भाई-बहनों की जिंदगी बदलना ही मेरे जीवन का संकल्प है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज एक वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध व शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। भारत पूरी दुनिया में शान के साथ खड़ा हुआ है और आंखें झुकाकर नहीं, आंखों में आंख डालकर बात करता है। उन्होंने कहा कि एक लाख 14 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और प्रतिमाह 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का हम प्रयास कर रहे हैं। बैंकों को लोन वापसी की गारंटी सरकार देगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले साल 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान हमने बजट में किया, ताकि गरीबों के मकान बन सकें।

उन्होंने कहा कि किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है। पिछले 2 साल में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 2.25 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। हम खेत की एक-एक इंच भूमि को सिंचित करने के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे। आज रविदास जयंती के दिन विकास यात्रा प्रारंभ हो रही है। इस विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा और स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। किसी हितग्राही का नाम छूट गया हो, तो उनके नाम जोड़े जाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it