गरीब परिवार के छात्रों ने टॉप टेन में बनाई जगह
इण्टरमीडिएट में दनकौर ब्लॉक के निर्धन परिवार के चार छात्रों ने पूरे जिले में टॉप टेन में जगह बनाकर परिवार क्षेत्र का नाम रौशन किया है.......
ग्रेटर नोएडा। इण्टरमीडिएट में दनकौर ब्लॉक के निर्धन परिवार के चार छात्रों ने पूरे जिले में टॉप टेन में जगह बनाकर परिवार क्षेत्र का नाम रौशन किया है। दिनेश शिवकुमार और विशांत नागर ने आठवां, नवां और दसवां स्थान प्राप्त किया है। आठवां स्थान प्राप्त करने वाले विशांत नागर नवादा गांव के साधारण परिवार से हैं। उनके पिता आजाद सिंह किसान हैं, विशांत नागर की मां कुसुम देवी गृहणी है। विशांत एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहता है।
वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने अध्यापकों को देता है। उसने बताया कि वह पैदल अपने गांव से स्कूल जाता था। वहीं जिले में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले शिवकुमार भट्टा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता महावीर सिंह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी माता दयावती गृहणी हैं। शिवकुमार जो साईकिल द्वारा गांव से दनकौर पढ़ाई करने दनकौर जाता था उसका सपना डॉक्टर बनने का है।
वह अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और अपने माता-पिता को देता है। बिहारी लाल स्कूल के ही जिले में दसवें स्थान पर आए दिनेश कुमार दनकौर से 15 किमी दूर रामपुर खादर गांव के गजेंद्र सिंह के पुत्र हैं। वह मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। दिनेश की मां जगवती गृहणी हैं, दिनेश आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है।


