गरीब बुजुर्ग का ऑपरेशन कर दी आंखों को नई ज्योति
सेक्टर बीटा-एक स्थित जेआर अस्पताल में इन दिनों एक माह का नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। सेक्टर बीटा-एक स्थित जेआर अस्पताल में इन दिनों एक माह का नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है, शिविर में सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक मरीजों की नि:शुल्क जांच की जा रही है।
इस सुविधा के तहत लोगों के नेत्र रोगों की जांच के साथ मोतियाबिंद का सफल उपचार किया जा रहा है। गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क आपरेशन की व्यवस्था है। अस्पताल के निदेशक जे.पी. सिंह ने बताया कि हर माह पांच गरीब मरीजों के आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा, ताकि उन लोगों को एक नई ज्योति दी जा सके।
उन्होंने दावा किया है कि वह अपने वादे पर खरे उतर रहे हैं। अस्पताल नि:शुल्क जांच के साथ विभिन्न गांवों में चैरिटी कैंप भी लगाया जा रहा है । हर माह करीब एक हजार से अधिक गरीब मरीजों का उपचार अस्पताल द्वारा कैंप लगा कर किया जा रहा है।
अस्पताल में बिना चीरा के फेंकों मशीन की मदद से मोतियाबिंद का आपरेशन किया जा रहा है। अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन गुप्ता ने बुधवार को मोतियाबिंद का पहला सफल आपरेशन फेको मशीन द्वारा किया है। 65 वर्षीय मरीज महेंद्र सिंह जलपुरा गांव का रहने वाला है।


