पूनियां ने ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों के साथ किया संवाद
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद किया

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद किया।
तीन दिवसीय अपने आस्ट्रेलिया प्रवास पर डा पूनियां ने इस दौरान कहा कि दुनिया के हर हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवंशियों का गौरव बढ़ाते हैं, जब हम विदेशों में रहने वाले भारतीयों से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि मोदीजी के आने से ना केवल पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ी है बल्कि भारत के वीजा की साख भी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीयों के सुख दुख में हमेशा उनके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े रहते हैं और
हाल में श्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में नई मजबूती आई है। इससे भारत और राजस्थान के विकास में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कुशल नेतृत्व की ताकत है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे हजारों बच्चों को सकुशल भारत वापस लाया गया, जिसमें राजस्थान के स्टूडेंट्स भी सकुशल अपने घर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कृषि, पशुपालन, डेयरी, चिकित्सा, पर्यटन, खनिज, मोटा अनाज आदि अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बारे में तो कहा जाता है कि जीवन जहां उत्सव है वह राजस्थान है।
डा पूनियां ने कहा कि मोटा अनाज बाजरा का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान में होता है, जिससे तमाम उत्पाद बनने लगे हैं और मोटा अनाज को केंद्र की मोदी सरकार प्रोत्साहित कर रही है जिससे राजस्थान के किसानों को और अधिक संबल मिलेगा।
इस दौरान कई सांसद, पूर्व सांसद , विधायक, पूर्व विधायक, उद्योगपति सहित प्रवासी भारतीय लोग मौजूद थे।


