अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना
जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर मे दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज के स्वास्थ्य लाभ एव धर्म विजय प्राप्ति के लिए आज भगवती राजराजेश्वरी ललिता प्रेमाम्बा त्रिपुरसुन्दरी महारानी
रायपुर। जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर मे दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज के स्वास्थ्य लाभ एव धर्म विजय प्राप्ति के लिए आज भगवती राजराजेश्वरी ललिता प्रेमाम्बा त्रिपुरसुन्दरी महारानी का सहस्त्रार्चन पूर्णिमा के पावन अवसर पर सम्पन्न हुआ।
विदित हो कि दंडी स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती विगत चार दिनों से अन्न का त्याग कर भगवती के पूजन हेतु अनुमति मांग रहे हैं, जिस हेतु उत्तरप्रदेश सरकार और प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।
शंकराचार्य आश्रम के आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने उक्त जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि दंडी स्वामी आज से अन्न के साथ साथ जल का भी त्याग कर दिया है। प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया है जो संतों का अपमान है।
इसी कड़ी में आज रात्री मे भगवान सिद्धेश्वर महाराज का भव्य रुद्राभिषेक किया गया साथ ही शासन और प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु भी प्रार्थना की गई। जिसमे आचार्य धर्मेंद्र महाराज के साथ आचार्य गौतम महाराज, वेद के विद्यार्थी सचिन, हर्ष आदि छात्र उपस्थित होकर पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किए।


