ट्रैक्टर की चपेट में आने से पॉलिटेक्निक छात्रा की मौत
उत्तर प्रदेश मेें चंदौली के सकलडिहा क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से पॉलिटेक्निक की छात्रा की मृत्यु के बाद गुस्साये छात्र एवं छात्राओं ने तोड़फोड़ की ।

चन्दौली। उत्तर प्रदेश मेें चंदौली के सकलडिहा क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से पॉलिटेक्निक की छात्रा की मृत्यु के बाद गुस्साये छात्र एवं छात्राओं ने तोड़फोड़ की और ट्रैक्टर के अलावा पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस सत्रों ने आज यहां बताया कि सकलडीहा-चन्दौली मार्ग पर कल शाम राजकीय पॉलिटेक्निक स्कूल के मुख्य द्वारा के सामने ट्रैक्टर की चपेट में आने से पालिटेक्निक की छात्रा जीनत परवीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद गुस्साये छात्र एवं छात्राओं ने आस पास की दुकानों और सरकारी कार्यालयों में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।
सूचना पर अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और उत्पात कर रहे छात्रों को खदेडा ,लेकिन छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा था। इस दौरान छात्रों ने जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने लांठी भांजकर छात्रों को तितर-बितर किया।


