चुनिंदा इलाकों पर ही प्रदूषण की चिंता : विकास
शहर के चुनिंदा मार्ग पर ऑटोरिक्शा को प्रतिबंधित किये जाने का विरोध करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर........

रायपुर। शहर के चुनिंदा मार्ग पर ऑटोरिक्शा को प्रतिबंधित किये जाने का विरोध करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 13 साल के कार्यकाल में राजधानी रायपुर भारत के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची पर पर है और इसके लिए जिम्मेदार राज्य सरकार है जिला प्रशासन सिर्फ ऑटो रिक्शा पर प्रतिबंध लगा कर प्रदूषण मुक्त करने का ढोंग कर रहा है उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने सरकार मंत्री, कलेक्टर और एस पी को सायकल का उपयोग करना चाहिए। जिला प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक उपक्रम के रूप में चलाए जाने वाले सैकड़ों सिटी बसें सूर्योदय से लेकर मध्यरात्रि तक शहर के बीचों बीच दिन में कई बार आवाजाही करता है।सेकड़ो सिटी बसों के रोजाना हजारो लीटर डीजल की खपत की जाती है जिससे निकलने वाले जहरीला धुंआ से पूरा शहर परेशान है।
वही सरकारी विभाग की कंडम ओर खटारा हो चुकी आउटडेटेड गाड़िया भी प्रदूषण को फैलाने में महत्ती जिम्मेदारी निभा रहे है।उन्होंने कहा कि अगर शहर से प्रदूषण को कम करना के है तो जिला प्रशासन को अपने अधीन वाले वाहनों पर पहले बन्दिश लगाकर जनता के बीच सन्देश देना चाहिए।ऑटो रिक्शा का निर्माण भारत प्रदूषण नियमावली के अनुरूप हुआ है लेकिन कलेक्टर अपने दायित्व का निष्पक्ष निर्वहन करने के बजाए तुगलकी फरमान जारी कर ऑटोरिक्शा चालको को प्रताड़ित कर रहे है।
उन्होंने कहा जिला प्रशासन का उद्देश्य शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के बजाए द्ग-रिक्शा निर्माता कम्पनियो को फायदा पहुंचना ज्यादा परिलक्षित हो रहा है। कलेक्टर ओर यातायात पुलिस द्ग-रिक्शा निर्माताओं के सेल्समेन की भूमिका निभा रहे है। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की प्रतिबंधित किये गए मार्गो से तत्काल प्रतिबन्ध हटाये अन्यथा गरीबो के रोजी रोटी के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।


