कोल परिवहन से प्रदूषण, लोग परेशान
उदयपुर स्थित अदानी व एसईसीएल की अमेरा कोयला खदानों से कोयले का परिवहन करने वाले ट्रको के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है....

अम्बिकापुर। उदयपुर स्थित अदानी व एसईसीएल की अमेरा कोयला खदानों से कोयले का परिवहन करने वाले ट्रको के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। इन ट्रकों के कारण अमगांव के आसपास लगभग पांच किलोमीटर की सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है और उखड़ी हुई सड़क पर कोयले के ट्रेलर वाहन धूल उड़ाते गुजरते हैं। हाल यह है कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगो का दम घुटता है। लोग अस्थमा की बीमारी से ग्रसित हो रहे है।
धूल ऐसी उड़ती है कि घरो में खाना खाना मुश्किल हो गया है, वहीं खराब सड़क के कारण सड़क दुर्घटना में लोगो का आहात होना या मौत होना आम बात हो चुकी है। परिणाम स्वरुप समस्या ग्रसित ग्रामीणों ने अमगांव में सड़क पर चका जाम कर दिया है, जिससे वहां से गुजरने वाले ट्रेलर वाहनों का परिवहन बंद पड़ गया और लगभग डेढ़ सौ ट्रेलर वाहन सड़क किनारे खड़े हो गए।
गौरतलब है कि इन ट्रेलर वाहनों में कोयला खदान से लेकर कमलपुर रेलवे साइडिंग ले जाया जाता है और इसी रास्ते से अमगांव होकर ये ट्रेलर वाहन गुजरते हैं। भारी वाहन के दिन भर हो रहे परिवहन से सड़क की हालत खराब हो चुकी है।
लिहाजा ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर मार्ग को जाम कर दिया और कोयले का परिवहन बंद कर दिया, वहीं समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग को लेकर तेज धूप में सड़क पर बैठे रहे, लेकिन प्रशासनिक अमला इनकी समस्या सुनने नहीं पहुंच सका था।


