दिल्ली में 'क्रिसमस' के दिन चली प्रदूषित ठंडी हवा
राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को प्रदूषित हवा से क्रिसमस के दिन भी राहत नहीं मिली है, क्योंकि मंगलवार को दिल्ली में लगातार चौथे दिन प्रदूषण का स्तर 'बेहद खराब' दर्ज किया गया है

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को प्रदूषित हवा से क्रिसमस के दिन भी राहत नहीं मिली है, क्योंकि मंगलवार को दिल्ली में लगातार चौथे दिन प्रदूषण का स्तर 'बेहद खराब' दर्ज किया गया है, साथ ही ठंडी हवा भी चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता का स्तर 408 था, जिसमें प्रमुख हवा प्रदूषक तत्वों पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा औसतन क्रमश: 266 और 405 थी। हवा की धीमी रफ्तार और पारे में गिरावट ने प्रदूषक तत्वों के फैलाव को रोक दिया।
सफर के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 423 रहा, जो कि बेहद खतरनाक स्तर है। वहीं, न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो मौसम के औसत से 2 डिग्री कम है।
दिल्ली के कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता और भी अधिक खराब रही। जैसे आनंद विहार में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 424 और 360 रहा, जबकि सीरी फोर्ट में यह क्रमश: 436 और 424 रहा।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि मौसम के औसत से 2 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहने की उम्मीद है, जो कि मौसम के औसत से 3 डिग्री कम है।
भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया, "अगले कुछ दिनों तक तापमान समान बना रहेगा और न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच रहेगा।"
सुबह घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली आनेजाने वाली कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनें देरी से चली।
उत्तरी रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली से चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 12 ट्रेनें देरी से चलाई जा रही है।
घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से सभी उड़ानें घंटे भर के लिए रद्द कर दी गई, जिसके कारण 45 उड़ानें देरी से रवाना हुई।


