लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में 6 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 72 सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय क्षेत्र में हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 72 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। पांच बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 55.77 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।
लोकसभा की 72 सीटों के साथ ही ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड में आज मतदान का पहला चरण है।

आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और शीशे तोड़ डाले। इसके अलावा अन्य सभी संसदीय क्षेत्रों से अब तक किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं है।
सुबह के समय मतदान की गति काफी धीमी थी लेकिन बाद में इसमें तेजी आई और कई जगह मतदाताओं की लंबी कतारें भी देखह गयीं।

पहले तीन चरणों की तरह ही पश्चिम बंगाल में चौथे दौर में मतदान की गति अन्य लोकसभा क्षेत्रों की तुलना में काफी अधिक है। यहां आठ सीटों पर मतदान हो रहा है और तीन बजे तक 74.20 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर पांच बजे तक मतदान का आंकड़ा दहाई अंक को नहीं छू सका। केवल 9.98 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
झारखंड में 57.13.15 और बिहार में 53.49 मतदाता वोट दे चुके हैं। मध्य प्रदेश में 62.48, महाराष्ट्र में 46.33, ओडिशा में 58.87, राजस्थान में 59.53 और उत्तर प्रदेश में 50.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है ।
मुंबई में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, पत्नी सांसद जया बच्चन, पुत्र अभिषेक बच्चन और पुत्र वधु ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जूहू स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बांद्रा के मतदान केंद्र 203 पर मतदान किया। उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, पुत्री सारा तेंदुलकर और पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने भी वोट डाले। सचिन के पुत्र और पुत्री पहली बार मतदाता बने हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसके अलावा उद्योगपति अनिल अंबानी, परेश रावल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूनम महाजन, अभिनेत्री रेखा, उर्मिला मांतोड़कर और भोजपुरी अभिनेता एवं गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रवि किशन भी वोट डालने वाले प्रमुख लोगों में शामिल हैं।


