Begin typing your search above and press return to search.
शाहकोट उपचुनाव के लिए 236 मतदान केंद्र बनाये गये
पंजाब में जालंधर के जिला चुनाव अधिकारी वरिन्दर कुमार शर्मा ने 28 मई को होने वाले शाहकोट उप चुनाव के लिए ई.वी.एम मशीनों का अाज जायजा लिया।

जालन्ध। पंजाब में जालंधर के जिला चुनाव अधिकारी वरिन्दर कुमार शर्मा ने 28 मई को होने वाले शाहकोट उप चुनाव के लिए ई.वी.एम मशीनों का अाज जायजा लिया।
शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के विशेषज्ञों ने ईवीएम मशीनों और वीवीपैट मशीनों की सूक्ष्मता से जांच की। इस अवसर पर कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि शाहकोट उप चुनाव के लिए 236 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
शर्मा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से उप चुनाव को शांति और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं।
Next Story


