पंजाब में आठ जिलों में 53 बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक समाप्त
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों के 53 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे शांतिपूर्वक समाप्त हो गया

चंडीगढ़। पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों के 53 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे शांतिपूर्वक समाप्त हो गया ।
राज्य चुनाव आयोग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
स्वतंत्र ,निष्पक्ष और शांतिपूर्वक पुनर्मतदान कराने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये ताकि पिछली बार की तरह हिंसा ,बूथ कैप्चरिंग ,तोड़फोड़ धांधली की कोई गुंजाइश न रहे । आठ जिलों के 53 बूथों पर चुनाव कराया गया हैं जहां गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं ।
गत 19 सितंबर को हुये चुनाव में बूथ कैप्टचरिंग तथा अनियमितओं की खबरों के अारोप के बाद आयोग ने आठ जिलों के 53 बूथों पर फिर मतदान कराने के आदेश दिये ।
अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने चुनावों में हुई गड़बड़ी के लिये आयोग पर अपनी जिम्मेदारी न निभाने और सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग करने का आरोप लगाया ।


