मेघालय उप चुनाव में मतदान धीरे- धीरे जोर पकड़ रहा
मेघालय में गारो हिल्स के चर्चित अम्पाती विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उप चुनाव में मतदान धीरे धीरे जोर पकड़ रहा है

तुरा। मेघालय में गारो हिल्स के चर्चित अम्पाती विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उप चुनाव में मतदान धीरे धीरे जोर पकड़ रहा है अौर चुनाव मैदान में तीन उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के अम्पाती विधानसभा सीट छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है।
संगमा 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में अम्पाती और सोंगसाक दोनों विधानसभा क्षेत्रों से जीत गए थे जिसके बाद उन्होंने अम्पाती विधानसभा सीट को छोड़ दिया।
इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 28,699 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाले।
अम्पाती में कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा(मुकुल संगमा की बेटी), नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी)के उम्मीदवार जी मोमीन और स्वतंत्र उम्मीदवार सुभांकर कोच के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।


