Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार में दूसरे चरण की 5 सीटों पर मतदान जारी, 58.14 प्रतिशत पड़े वोट

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 5 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

बिहार में दूसरे चरण की 5 सीटों पर मतदान जारी, 58.14 प्रतिशत पड़े वोट
X

पटना । बिहार की 40 में से दूसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच कराये जा रहे मतदान के दौरान दोपहर बारह बजे तक करीब 25.6 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि दोपहर बारह बजे तक बांका में सर्वाधिक 28.3 प्रतिशत वोट पड़े हैं । वहीं, भागलपुर में मतदान की रफ्तार सबसे कम रही। यहां अभी तक 23 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि किशनगंज में 26.2 प्रतिशत, पूर्णिया में 25.45 प्रतिशत और कटिहार में 25 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

इस बीच भागलपुर संसदीय क्षेत्र के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 110, 111, 112, 135 और 136 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। मतदाता ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे को लेकर मतदान करने नहीं निकले। हालांकि इन क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने के लिए नियुक्त सेक्टर के घर-घर जाकर लोगों को समझाने के बाद करीब आठ बजे बूथ संख्या 110 और 136 पर मतदान शुरू हो गया है। लेकिन, अभी भी बूथ संख्या 111, 112 और 135 पर मतदान के लिए मतदाता नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के 86 लाख एक हजार 530 मतदाता 8644 मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें 45 लाख 21 हजार 613 पुरुष और 40 लाख 79 हजार 642 महिला मतदाता शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it