फूल मंडी फेस-2 नोएडा से 182 मतदान पार्टियां पोलिंग बूथ पर पहुंची
जिले में एक नगर पालिका व पांच नगर पंचायत चुनाव को लेकर आज वोट डाले जाएंगे

ग्रेटर नोएडा। जिले में एक नगर पालिका व पांच नगर पंचायत चुनाव को लेकर आज वोट डाले जाएंगे। चुनाव की लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान को निष्पक्ष व स्वतंत्र और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को फूल मंडी फेस-2 नोएडा से 182 मतदान पार्टियां रवाना हुई।
इस अवसर पर मंडलायुक्त मेरठ डॉ. प्रभात कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्त मतदान कार्मिकों को मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक अपनी ड्यूटी को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में करना सुनिश्चित करेंगे और सभी निर्वाचन कार्य में मतदान के दौरान पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह व चुनाव प्रेक्षक मोहम्मद जुबेर अली हाशमी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पोलिंग पोर्टियां शाम पांच बजे तक सभी पोलिंग बूथ पर पहुंच गई।
मतदान को जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम स्थापित
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव के मतदान व निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं समस्याओं के निदान के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिला कंट्रोल रूम स्थापित है।
जिसका नंबर 1202 569 901 है। निर्वाचन के संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला कंट्रोल रूम को अवगत कराया जा सकता है।


