Begin typing your search above and press return to search.
"आप तो सबसे डरपोक और दब्बू पीएम साबित हुए" - संजय सिंह का मोदी पर बड़ा हमला
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को ललकारा है कि देश का अपमान करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देने की हिम्मत दिखाइए

संजय सिंह ने मोदी को बताया डरपोक, जवाब देने के लिए ललकारा
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को ललकारा है कि देश का अपमान करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देने की हिम्मत दिखाइए।
ट्रंप ने हाल ही में भारत पर टैरिफ लगाया है और रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद ट्रंप ने अब उड़ती खबरों के आधार पर दावा किया है कि भारतीय कंपनियों ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है, जो अच्छी बात है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय सिंह ने पोस्ट लिखी है कि मोदी जी देश का अपमान मत करिये, थोड़ी हिम्मत दिखाइए, आप तो सबसे डरपोक और दब्बू PM साबित हुए। “ट्रम्प ने आपको धमकाया” और आपने भारत के परंपरागत मित्र रुस से तेल ख़रीदना बंद कर दिया। रुस ने हर बुरे वक़्त में भारत का साथ दिया, आपने “धोखेबाज़ ट्रम्प” के आगे घुटने टेक दिया।
#डरपोक_मोदी
Next Story


