उपराष्ट्रपति चुनाव: वोटों की गिनती जारी, कुछ ही देर में देश को मिल जाएगा नया उपराष्ट्रपति
कुछ ही देर में देश को उपराष्ट्रपति मिल जाएगा। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म् हो चुकी है। काउंटिंग चल रही है। इंतजार चुनाव नतीजों का इंतजार है। जो कुछ ही देर बाद आने वाले हैं

उपराष्ट्रपति चुनाव : वोटों की गिनती जारी, कौन मारेगा बाजी ?
नई दिल्ली। कुछ ही देर में देश को उपराष्ट्रपति मिल जाएगा। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म् हो चुकी है। काउंटिंग चल रही है। इंतजार चुनाव नतीजों का इंतजार है। जो कुछ ही देर बाद आने वाले हैं।
लाइव-
- उपराष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती जारी
- NDA-INDIA के सभी सांसदों ने डाला वोट
- 781 में कुल 768 सांसदों ने किया मतदान
- 13 सांसद गैरहाजिर रहे, कुछ देर में नतीजे
मुकाबला एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के सुदर्शन रेड्डी के बीच है। सुबह दस बजे से वोटिंग शुरू हुई। सबसे पहला वोट पीएम मोदी ने डाला। उसके बाद कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वोट डालने पहुंचे। वोटिंग के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पहुंचे। दोनों संसद भवन में एक दूसरे का हाथ थामे वोट डालने जाते दिखाई दिए।
वोटिंग के दौरान इंडिया और एनडीए दोनों ही तरफ से जीत के दावे किए गए। संख्याबल में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन मजबूत स्थिति में दिखाई दिए। वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों का भी उन्हें समर्थन मिला है। वैसे इंडिया गठबंधन की तरफ से वोटिंग के दौरान क्रॉस वोटिंग के दावे किए गए थे। लेकिन ऐसी कोई खबर नहीं आई हैं। कुछ सांसदों के क्रॉस वोट करने की बात जरूर कहीं जा रही है। लेकिन इससे नतीजों पर ज्यादा अंतर पड़ने की कोई संभावना नहीं है। केसीआर की पार्टी बीआरएस और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से किनारा कर लिया है।
राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। दोनों ही दलों का लोकसभा में कोई सदस्य नहीं है। अकाली दल बादल और पंजाब से दो क्षेत्रीय दलों के दो सांसदों ने भी वोट नहीं डाला। करीब 97 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के जगदीप धनखड़ को 528 और विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे। लेकिन इस बार ये अंतर बेहद कम होना तय हैं। धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।


