Begin typing your search above and press return to search.
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जनहित पदयात्रा आज से होगी दूसरे चरण की शुरुआत
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष और एमएलसी महेश कुमार गौड़ के नेतृत्व में जनहित पदयात्रा और श्रमदान का दूसरा चरण रविवार को शुरू होगा

जनहित पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत आज करीमनगर से
हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष और एमएलसी महेश कुमार गौड़ के नेतृत्व में जनहित पदयात्रा और श्रमदान का दूसरा चरण रविवार को शुरू होगा।
टीपीसीसी सूत्रों ने बताया कि पदयात्रा आज शाम पांच बजे करीमनगर जिले के चोप्पादंडी निर्वाचन क्षेत्र के अपर मलयाला से शुरू होगी और वारंगल जिले के वर्धन्नापेट में समाप्त होगी। कार्यक्रम के शुभारंभ की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
पदयात्रा के उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रभारी मीनाक्षी नटराजन मुख्य अतिथि होंगी।
उन्होंने बताया कि पहले दिन यह पदयात्रा अपर मलयाला, कुरिकयाला और गंगाधर-मधुरनगर चौराहे (एक्स रोड) से होकर गुजरेगी। बाद में शाम को श्री महेश कुमार गौड़ और मीनाक्षी नटराजन एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
Next Story


