गोडसे की विचारधारा के लोगों से मिल रही है राहुल गांधी को धमकी : पवन खेड़ा
कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा है कि चरमपंथी विचारधारा कमजोर पड़ रही है इसलिए इस सोच के लोग अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं

चरमपंथी सोच के लोग दे रहे राहुल गांधी को धमकी : पवन खेड़ा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा है कि चरमपंथी विचारधारा कमजोर पड़ रही है इसलिए इस सोच के लोग अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां एक वीडियो संदेश में कहा, "जब भी आरएसएस देश की सशक्त विचारधारा को हराने में विफल होती है तो उसके कार्यकर्ता शारीरिक हिंसा का सहारा लेना शुरू करते हैं। इसी विचारधारा का एक चरमपंथी नाथूराम गोडसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर देता है। अब, जब भाजपा वैचारिक लड़ाई हार रही है, तो उसके प्रवक्ता और नेता राहुल गांधी को मारने की धमकी दे रहे हैं।"
Every time the RSS fails to defeat the ideology of India, their foot soldiers resort to physical violence. And a Godse kills Gandhi. Now, when BJP is losing the ideological battle, their spokespersons & leaders are threatening to kill Rahul Gandhi. A conspiracy is afoot to… pic.twitter.com/ru33briRvL
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 29, 2025
उन्होंने कहा कि श्री गांधी देश के लाखों विचारधारा के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और साजिश के तहत उन लाखों गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और कमज़ोर वर्गों की आवाज़ दबाने की कोशिश चल रही है। देश के लाखों लोगों की आवाज को दबाने की साज़िश हो रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी भारत ने इस विचारधारा को हराया है तो आरएसएस हिंसा पर उतर आता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा अन्य सुरक्षा बलों ने कई बार श्री गांधी की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा है लेकिन भाजपा प्रवक्ता खुले आम उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं।


