प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी और राजग पर किया तीखा कटाक्ष, कहा-‘बिहार से वोट, गुजरात में फैक्ट्री’
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर तीखा कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि बिहार के लोगों से वोट लेकर प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जबकि बिहार का युवा बाहर जाकर कम मजदूरी पर काम करने को मजबूर है

दरभंगा: ‘बिहार से वोट, गुजरात में फैक्ट्री’, प्रशांत किशोर का प्रधानमंत्री मोदी और राजग पर तीखा हमला
दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर तीखा कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि बिहार के लोगों से वोट लेकर प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जबकि बिहार का युवा बाहर जाकर कम मजदूरी पर काम करने को मजबूर है।
सभा को संबोधित करते हुये जन सूरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि, ‘आपने मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया और चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। आपने नीतीश कुमार का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से कुर्सी पर बैठा है, लेकिन आपके बच्चे अज भी गुजरात और पंजाब जाकर 10- 12 हजार रुपये की नौकरी कर रहे हैं।‘
सूत्रधार किशोर ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन पिछले तीन वर्षों में गांव- गांव घूमने पर उन्हें सिर्फ निराशा देखने को मिली है। लोग कहते हैं कि 56 इंच के सीने के लिये वोट दिया था, लेकिन आज उनके बच्चों का सीना 15 इंच का रह गया है। शारीर पर कपड़ा नहीं और पैरों में चप्पल नहीं।‘
उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को आपके बच्चों की चिंता नहीं है, इसलिये अब जनता को अपने बच्चों के भविष्य के लिये वोट देना चाहिये। किशोर ने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुये कहा कि उन्होंने अपने बेटे को राजा बनाना चाहा, जबकि वह 9वीं पास भी नहीं हैं। वहीं, बिहार के शिक्षित युवाओं को रोजगार तक नहीं मिल रहा है। आपके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए करके भी बेरोजगार हैं और जिन नेताओं के बच्चे पढ़े- लिखे नहीं हैं, वे सत्ता चला रहे हैं।
सभा के दौरान किशोर ने दरभंगा की जनता से कई बड़े वादे भी किये। उन्होंनें ऐलान किया कि इस साल दिसंबर माह से 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन के साथ- साथ सरकारी स्कूलों की हालत सुधरने तक 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जायेगी और इसकी फीस सरकार देगी। साथ ही 50 लाख युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि, ‘इस साल दिवाली और छठ बिहार की बदहाली की आखिरी पर्व होगी। इसके बाद किसी को रोजगार के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
सभा के अंत में उन्होंने जनता से भावुक अपील करते हुये कहा कि, ‘अब वोट देने का तरीका बदलना होगा। इस बार लालू, नीतीश या मोदी के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा, रोजगार और भविष्य पर वोट करें। बिहार में अब जनता का राज आना चाहिये।‘


