Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम मोदी मणिपुर सिर्फ अपनी छवि सुधारने के लिए गए, लोगों की समस्याओं को सुधारने के लिए नहीं :गौरव गोगोई

प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया

पीएम मोदी मणिपुर सिर्फ अपनी छवि सुधारने के लिए गए, लोगों की समस्याओं को सुधारने के लिए नहीं :गौरव गोगोई
X

गौरव गोगोई ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

गौरव गोगोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मणिपुर का भ्रमण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। वे सिर्फ अपनी छवि सुधारने के लिए गए, मणिपुर के लोगों की वास्तविक समस्याओं को सुधारने के लिए नहीं। उन्‍होंने मणिपुर की जनता के घाव पर नमक लगाने का काम किया।

उन्‍होंने कहा कि हम उत्तर-पूर्वांचल के लोग मणिपुर के समाज के दुख को समझते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए मणिपुर से ज्‍यादा उनकी छवि प्यारी होगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा मणिपुर के समाज में समन्वय और राजनीतिक रूप से उन्हें आगे बढ़ाने, विकास के रास्ते पर लाने, सुख-शांति और भाईचारा स्थापित करने के उद्देश्य से काम करती रहेगी।

उन्‍होंने असम में भूपेन हजारिका पर पीएम के बयान पर कहा कि भूपेन हजारिका अपनी मानवता और चिंतन के लिए जाने जाते हैं। अगर अमानवीय काम और अमानवीय भाषा का कोई उपयोग करता है तो वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा करते हैं। उनकी भाषा सुनेंगे तो आपको उनके भाषणों में डॉ. भूपेन हजारिका की मधुर वाणी या आदर्श नहीं सुनाई देंगे।

गौरव गोगोई ने भारत-पाकिस्‍तान मैच को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जो कदम आईसीसी में बीसीसीआई के द्वारा उठाना चाहिए था, वह नहीं उठा पाए। आखिर आईसीसी में गृहमंत्री के परिवार के एक सदस्य हैं। बीसीसीआई के सेक्रेटरी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बहुत करीबी हैं। पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर है। एक तरफ वह कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ खून और पानी साथ नहीं बहेगा, वहीं पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट मैच हो रहा है। मैं मैच नहीं देखूंगा और मुझे लगता है कि ज्‍यादातर भारतीय इस मैच को देखने से कतराएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it