Top
Begin typing your search above and press return to search.

‘पीएम मोदी जेल में बंद लोगों की करते थे मदद’, भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने किए आपातकाल से जुड़े खुलासे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बुधवार को आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर दर्दनाक अतीत को याद किया

‘पीएम मोदी जेल में बंद लोगों की करते थे मदद’, भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने किए आपातकाल से जुड़े खुलासे
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बुधवार को आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर दर्दनाक अतीत को याद किया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह से अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए लोकतंत्र की हत्या की थी। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह आपातकाल के दौरान (वर्तमान प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी जेल में बंद लोगों की मदद किया करते थे।

दिनेश शर्मा ने कहा कि आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर इसे 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही, जो लोग अपने हाथ में संविधान की पुस्तक लेकर यह दावा कर रहे हैं कि वे संविधान के रक्षक हैं, लोकतंत्र के रक्षक हैं, ऐसे लोगों को जरा आज से पांच दशक पहले जाना चाहिए और देखना चाहिए कि किस तरह उनकी सरकार में लोकतंत्र और संविधान की हत्या की गई थी। ऐसे लोगों को संविधान या लोकतंत्र पर कुछ भी बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि राजनारायण से चुनाव हारने के बाद इंदिरा गांधी को न्यायालय ने सभी पदों से अयोग्य करते हुए छह साल के लिए किसी भी प्रकार के चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन, इंदिरा गांधी न्यायालय के इस फैसले को स्वीकार नहीं कर पाईं और उन्होंने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी। उन्होंने हवाला दिया कि आंतरिक अशांति की वजह से आपातकाल लगाया गया, जबकि सच्चाई यह थी कि कोई भी आंतरिक अशांति नहीं थी, बल्कि इंदिरा गांधी चुनाव हार गई थीं और उन्हें कोर्ट ने छह साल के लिए चुनाव लड़ने से रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि आपातकाल के दौरान सभी शक्तियां सरकार के पास आ जाती है और न्यायालय के पास सरकार के कामकाज में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप का अधिकार नहीं रहता। इंदिरा गांधी ने ऐसा करके सभी शक्तियां अपने हाथ में ले लीं। साथ ही, सभी पत्रकार, अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारों को अपने कब्जे में ले लिया। चार लाख से अधिक लोगों को 'मीसा' के तहत गिरफ्तार किया गया था। लोगों की जबरन नसबंदी कराई गई थी। लोगों का जीना मुहाल हो चुका था। पूरा देश खामोश हो चुका था। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आवास दिए जा रहे हैं, लेकिन उस वक्त तुर्कमान गेट के पास लोगों की झुग्गियों को गिरा दिया गया था। लोगों के साथ दमनकारी व्यवहार किए जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज भी लोग उस घटना को याद करते हुए कहते हैं कि तैमूर लंग और दिल्ली को अपने कब्जा में लेने के बाद बाबर ने भी इतना भयंकर तांडव नहीं किया था, जितना इंदिरा गांधी के शासनकाल में हुआ था। डायनामाइट मामले में एक पत्रकार विक्रम राव को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें वडोदरा के जेल में बंद कर दिया गया था। उन्हें छोटी सी कोठरी में बंद कर दिया गया था। वहां से हवा भी नहीं आई थी। उन्हें घुटने के बल खड़ा किया जाता था। उन्होंने हाल ही में अपने एक लेख में बताया था कि जब वह जेल में थे, तो किसी तरह से चुपचाप उनके पास से पढ़ने के लिए अखबार जाता था। जेलर ने उन्हें बताया था कि आरएसएस का एक स्वयंसेवक उन्हें यह अखबार दे जाता है। जेल से छूटने के बाद उन्हें पता लगा कि वह आरएसएस का स्वयंसेवक कोई और नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी ही थे। नरेंद्र मोदी उस समय बतौर एक आरएसएस कार्यकर्ता जेल में बंद लोगों की मदद किया करते थे।

दिनेश शर्मा ने बताया, "यहां तक मेरे पिताजी को भी बैंक का लुटेरा बताकर गिरफ्तार कर लिया गया था। मुझे याद है कि मैं छोटा था। पुलिस ने मुझे छत से उल्टा लटका दिया था और मेरी मां से कहा था कि बताओ इस बच्चे का पिता कहां है, अगर नहीं बताओगी, तो मैं इस बच्चे को नीचे छोड़ दूंगा। आपातकाल के दौर में उत्पीड़न अपने चरम पर पहुंच चुका था। आज ये लोग किस मुंह से स्वतंत्रता की बात करते हैं।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it