माँ दुर्गा के साथ होगी नरेन्द्र मोदी की पूजा, रेखा गुप्ता का कैसा फरमान : सौरभ भारद्वाज
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन से से दशहरे तक सेवा करने का आह्वान दिल्लीवासियों से किया और इस दौरान ये भी कहा कि दुर्गा पूजा के पंडालों में मोदी की तस्वीर भी लगाई जाए और उनको मां का आशीर्वाद दिलाया जाए

12 सौ यूनिट की मुफ्त बिजली के बदले मां दुर्गा के साथ पीएम मोदी की पूजा भी करनी पड़ेगी-आप
नई दिल्ली : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन से से दशहरे तक सेवा करने का आह्वान दिल्लीवासियों से किया और इस दौरान ये भी कहा कि दुर्गा पूजा के पंडालों में मोदी की तस्वीर भी लगाई जाए और उनको मां का आशीर्वाद दिलाया जाए। इस फरमान पर आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने पूछा है कि क्या अब 12 सौ यूनिट की मुफ्त बिजली के बदले मां दुर्गा के साथ पीएम मोदी की पूजा भी करनी पड़ेगी।
सौरभ भारद्वाज ने लिखा-दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का फरमान आया है - अब दुर्गा पूजा में PM मोदी की तस्वीर लगाई जाए ।
बंगाली लोग माँ दुर्गा की पूजा अर्चना में बहुत आस्था रखते हैं , कई महीने पहले से तैयारी शुरू करते हैं, और बड़े रीत रिवाज़ और परंपरा से माँ की रोज़ आरती होती है।
तो अब बंगाली भाइयों और बहनों को माँ दुर्गा के साथ PM मोदी की भी पूजा करनी पड़ेगी ?


