हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर आज भी हंगामा किया, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चल सका और अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी

लोकसभा में शोरगुल के कारण प्रश्नकाल बाधित
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर आज भी हंगामा किया, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चल सका और अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू कर प्रश्नकाल आरंभ किया तो विपक्ष के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गये। सदस्य शोर शराबा करते हुए हंगामा करने लगे। बिरला ने हंगामे के बीच शहरी आवास मंत्रालय से संबंधित प्रश्नों पर सदन की कार्यवाही चलाने का प्रयास किया लेकिन शोर शराबे के कारण कुछ सुनाई नहीं दिया। शहरी आवास मंत्री मनोहर लाल ने विस्तार से जवाब देने की कोशिश की लेकिन हंगामे के कारण सदन में कुछ भी सुनाई नहीं दिया।
बिरला ने सदस्यों से कहा कि जब सरकार उनकी बात सुनने को तैयार है और वह भी संसद के नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दे रहे हैं तो सदस्यों को हंगामा नहीं करना चाहिए। प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है, सदस्यों को जनता ने उम्मीदों से चुनकर भेजा होता है।
उन्होंने कहा "मैं रोज आपसे सदन चलाने का आग्रह करता हूं लेकिन आप हर दिन नियोजित तरीके से सदन को बाधित करते हैं। नियम और प्रक्रियाओं के तहत सदन की कार्यवाही चलना हम सब की जिम्मेदारी है। देश की जनता देख रही है कि सदन में विपक्षी सदस्य हंगामा कर मर्यादाओं का पालन नहीं कर रहे हैं। मैं सभी सदस्यों से अपनी सीट पर जाकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं।"
बिरला के आग्रह का सदस्यों पर जब कोई असर नहीं हुआ और हंगामा बढ़ता ही गया तो उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।


