दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आयुर्वेदिक इलाज कराने पहुंचे केरल
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक विशेष अस्पताल में आयुर्वेदिक इलाज के लिये केरल पहुंचे हैं

आयुर्वेदिक इलाज कराने केरल पहुंचे अरविंद केजरीवाल
कोट्टायम। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक विशेष अस्पताल में आयुर्वेदिक इलाज के लिये केरल पहुंचे हैं।
केजरीवाल कल करीब शाम 7 बजे कांजीराप्पल्ली के पास परथोडु में मदुक्काकुझी आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचे। संभावना है वह यहां इलाज के लिये करीब 10 दिनों तक रहेंगे।
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री लगातार आ रही खांसी और मधुमेह का इलाज कराने आये हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो घट-बढ़ रहे ब्लड शुगर और सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें केरल की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
केरल पुलिस ने केजरीवाल के पहुंचते ही उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी है, कल दोपहर से ही कंजिराप्पल्ली और उसके आसपास पुलिस की कड़ी तैनाती रही है।
यह कोई पहली बार नहीं है जब केजरीवाल वैकल्पिक चिकित्सा की तलाश में हैं, 2016 में ही वह नेचुरोपैथी इलाज के लिये बेंगलुरु गये थे।
दिल्ली में पद छोड़ने के बाद आप नेता राजनीति में कम सक्रिय दिखायी दे रहे हैं।


