Begin typing your search above and press return to search.
बिहार एसआईआर : बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने विरोध प्रदर्शन में विपक्ष का किया समर्थन
चुनाव आयोग से एसआईआर को रद्द करने की मांग विपक्ष कर रहा है। जिसे चुनाव आयोग तो सुन नहीं रहा, बल्कि बीजेपी आयोग की तरफ से विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है

विपक्ष के साथ आए बीजेपी नेता, विरोध प्रदर्शन में किया समर्थन
नई दिल्ली। चुनाव आयोग से एसआईआर को रद्द करने की मांग विपक्ष कर रहा है। जिसे चुनाव आयोग तो सुन नहीं रहा, बल्कि बीजेपी आयोग की तरफ से विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है।
वोट चोरी और एसआईआर जैसे मुद्दे पर आज विपक्ष ने संसद परिसर से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च भी किया। जिसे बीजेपी नेता और पूर्व सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने सही ठहराया है, इसके साथ ही रूड़ी ने सुझाव दिया कि यहां मार्च करने से बेहतर होता अगर विपक्ष उन लोगों के नाम जुड़वाने की कोशिश करता, जिनके नाम काटे गए हैं। इससे विपक्ष को और फायदा मिलताय़।
Next Story


