आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता सालों से भुगत रही, पर विकास के दावे सिर्फ़ मंचों तक सीमित
देश के प्रधानमंत्री मोदी 20 सितंबर को गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। पीएम मोदी 20 सितंबर को गुजरात में थे। जहां खराब मौसम के कारण उन्हें सड़क मार्ग से सफर करना पड़ा। इस दौरान उन्हें टूटी सड़कों, पानी से भरे गड्ढों को पार करना पड़ा। इस पर अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है

पीएम मोदी को टूटी सड़कों से करना पड़ा सफर , आप ने बता दी गुजरात मॉडल की असलियत
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री मोदी 20 सितंबर को गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। पीएम मोदी 20 सितंबर को गुजरात में थे। जहां खराब मौसम के कारण उन्हें सड़क मार्ग से सफर करना पड़ा। इस दौरान उन्हें टूटी सड़कों, पानी से भरे गड्ढों को पार करना पड़ा। इस पर अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के काफिले का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री जी आज पहली बार प्री प्लान नहीं बल्कि खराब मौसम के कारण रोड से अहमदाबाद पहुंचे। आज शायद उन्हें महसूस हुआ होगा कि आम जनता किस दर्द से रोज़ गुज़रती है। टूटे हुए रोड, खराब सफ़र, गाड़ियों की मरम्मत का खर्च और शरीर की तकलीफ़..! जनता सालों से यही भुगत रही है, पर “विकास” के दावे सिर्फ़ मंचों तक सीमित हैं..!
अब इस वीडियों पर कई लोगों की प्रतिक्रियाए आ रही है। कुछ लोग सरकार को भ्रष्टाचारी बता रहे है तो कुछ बीजेपी के विकास पर हंस रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा कि कुछ फर्क नहीं पड़ता इन्हें बस चुनाव जीतना है। तो दूसरे ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी है तो देश में कुछ भी मुमकिन है। वहीं एक और यूज़र ने लिखा कि ये तो फिर भी सही रोड है। आम लोगों को इससे भी खराब रोड़ से रोज़ जाना पड़ता है।


