राजनेता खादी का वस्त्र पहनकर,खादी को बढ़ावा दें : वेंकैया
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राजनेताओं से आग्रह किया है कि वे खादी के वस्त्र पहनकर खादी को बढावा देने के मिशन को अपनायें

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राजनेताओं से आग्रह किया है कि वे खादी के वस्त्र पहनकर खादी को बढावा देने के मिशन को अपनायें। उन्होंने साथ ही कहा कि जबतक विकास ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के जीवन में बदलाव नहीं लायेगा, तबतक इसका अर्थ चरितार्थ नहीं होगा।
श्री नायडू ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को राष्ट्रपिता के टारकोटा कुल्हड़ से बने 150 स्क्वायर मीटर के भित्तिचित्र का अनावरण करने के मौके पर यहां यह बात कही।
इस तरह के भित्तिचित्र का उद्देश्य लोगों को महात्मा गांधी के जीवन से अवगत एवं प्रेरित करना है। इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने इस कलाकृति को डिजाइन किया है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से महात्मा गांधी को यह नायाब श्रद्धांजलि है।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से 150 कुम्हार राष्ट्रपिता के जन्म स्थली गुजरात के मोरबी में एकत्र हुए और मिलकर यह भित्ति चित्र तैयार किया। खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग ने राष्ट्रपिता को अलग अंदाज में श्रद्धांजलि देने का वीणा उठाया और उसे चरितार्थ किया।
श्री नायडू ने खादी को एक ब्रांड के रूप में प्रचारित करने पर बल देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकी के माध्यम से खादी को उन्नत किया जाना चाहिए। उन्होंने राजनेताओं से खादी के वस्त्र को बढ़ावा देने का भी अाग्रह किया।


