ऐप को लेकर राजनीतिक जंग
डाटा लीक होने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच छिडी जंग आज उस समय और तेज हो गई जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिग बास बताते हुए कहा कि वह किसी की भी जासूसी कर सकते हैं

नई दिल्ली। डाटा लीक होने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच छिडी जंग आज उस समय और तेज हो गई जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बिग बास' बताते हुए कहा कि वह किसी की भी जासूसी कर सकते हैं जबकि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने 'छोटा भीम' कार्टून के जरिये श्री गांधी पर तंज कसा और उनसे सवाल किया कि कांग्रेस के ऐप से डाटा 'सिंगापुर सर्वर' को क्यों भेजा जाता है। इस बीच कांग्रेस का ऐप प्ले स्टोर से अचानक डिलीट हो गया। इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया। भाजपा ने कहा, ऐप डिलीट करना यह साबित करता है कि कांग्रेस कुछ छु़पाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी भी पिछले दिनों सिंगापुर गए थे। कांग्रेस को इसका खुलासा करना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मोदी प्रधानमंत्री पद का इस्तेमाल कर सरकार द्वारा प्रचारित नमो एप के जरिए लाखों भारतीयों के डेटा से निजी डेटाबेस तैयार कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री के तौर पर वह लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए प्रोद्यौगिकी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें अधिकारिक पीएमओ एप का प्रयोग करना चाहिए। यह डेटा भारत का है, न कि मोदी का।
श्रीमती ईरानी ने ट्वीट किया ,'राहुल गांधी जी,यहां तक कि 'छोटा भीम' तक को पता है कि ऐप पर आम तौर पर अनुमति लिये जाने का मतलब यह नहीं होता है कि जासूसी की जा रही है ।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट करके कहा, 'अब जब हम प्रौद्योगिकी की बात कर रहे हैं तो राहुल गांधी जी क्या आप इस बात का जवाब देंगे कि कांग्रेस अपने डाटा सिंगापुर सर्वर को क्यों भेजती है जिसे टाम, डिक और ऐनेलिटिका समेत कोई भी ले सकता है।'
इससे पहले फ्रांसीसी हैकर एल्डरसन ने दावा किया, जब आप आधिकारिक कांग्रेस एंड्रायड एप से सदस्यता के लिए आवेदन करते हैं तो अपका निजी डेटा एक एचटीटीपी (हाइपरटेक्स ट्रांसफर प्रोटोकॉल) अनुरोध के जरिए एनकोडेड रूप में मेंबरशिप डॉट आईएनसी डॉट इन को चला जाता है। एल्डरसन ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस भी सिंगापुर में डेटा स्टोर कर रही है। इसके बाद मालवीय ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। जिसके बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई। इससे पहले एल्डरसन द्वारा मोदी ऐप को लेकर किए गए खुलासे के बाद से राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ प्रधानमंत्री पर हमले किए थे।


