जाट आरक्षण को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को मिला राजनीतिक समर्थन
जाट आरक्षण की मांग को लेकर बावरी मोड के निकट धरने पर बैठे समाज के लोगों को अब राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलना शुरु हो गया है।
होडल। जाट आरक्षण की मांग को लेकर बावरी मोड के निकट धरने पर बैठे समाज के लोगों को अब राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलना शुरु हो गया है। धरने पर बैठे ग्रामीणों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आसपास के दर्जनों गावों के लोग इस धरने में शामिल होकर अपनी मांगों को जोर-शोर से उठा रहे हैं।
ग्रामीणों द्वारा गांवों में भी इस धरने और 20 मार्च को दिल्ली कूच के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मंगलवार को भी क्षेत्र के गांवों से दर्जनों लोगों ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी आवाज को बुलंद किया। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को अब राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलने लगा है।
मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव डा. संतराम मेघवाल व शाहिद ने धरने पर बैठे लोगों का समर्थन किया है। धरने में जयङ्क्षसह राविया, सरपंच वीरेंद्र ङ्क्षसह, अधिवक्ता सुनील वैनीवाल, जगदीश, टेकचंद, अशोक कुमार खिरबी, मोतीराम पंच, खिम्मन, टेकचंद, पदमङ्क्षसह, तेजङ्क्षसह, शेरा, जशबीर, बच्चू नंबरदार, राजाराम, वीरेंद्र नंबरदार, पूर्व सरपंच बलदेव, लाल ङ्क्षसह के अलावा अन्य मोजूद थे।


