राजनीतिक दलों के नेताओं ने दी शहीद प्यारे लाल को श्रद्धांजलि
रामलाल शर्मा सच्चे समाजसेवी थे उनके कार्य शैली से हम सबको सबक लेना चाहिए

गाजियाबाद। गाजियाबाद के पूर्व विधायक शहीद प्यारे लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके पुत्र समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने मालीवाडा स्थित लाल पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था।
श्रद्धांजलि सभा में सुरेंद्र मुन्नी ने कहा प्यारे लाल शर्मा न केवल एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ थे, बल्कि समाज सेवा का जज्बा उनके अंदर कूट-कूट भरा था। उन्होंने कहा की शर्मा उनके पिता के साथ साथ राजनीतिक गुरु भी थे और हम उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज की सेवा में लगे हैं। पूर्व सांसद भाजपा नेता रमेश चंद तोमर ने कहा कि प्यारे शर्मा जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर थे और उन्होंने हमेशा आम आदमी की मदद के लिए तैयार रहते थे।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि रामलाल शर्मा सच्चे समाजसेवी थे उनके कार्य शैली से हम सबको सबक लेना चाहिए। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, पीसीसी सदस्य वीर सिंह, रालोद नेता अजयवीर चौधरी, बसपा नेता कबिंद्र चौधरी समेत सपा, बसपा, कांग्रेस भाजपा व अन्य दलों के नेता इस अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने शहीद प्यारे लाल शर्मा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


