बीजद नेता बैजयंत पांडा पर हमले की राजनीतिक दलों ने की निंदा
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रापाड़ा से सांसद बैजयंत पांडा पर अपने ही कार्यकर्ताओं की ओर से हमले की विपक्षी दल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी तथा बीजद ने निंदा की है

भुवनेश्वर। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रापाड़ा से सांसद बैजयंत पांडा पर अपने ही कार्यकर्ताओं की ओर से हमले की विपक्षी दल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी तथा बीजद ने निंदा की है।
सूत्रों ने बताया कि श्री पांडा कटक जिले में महंगा के पास जातिपारिलाे गांव में एक वाटर टैंक का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन पर स्थानीय विधायक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को इस उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनपर अंडे फेंके।
इस हमले के बाद हालांकि श्री पांडा ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। स्थानीय टेलीविजन की फुटेज में श्री पांडा पर एक अंडा फेंकते हुए दिखाया गया।
श्री पांडा ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों को जनता जवाब देगी। बीजद सांसद ने पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक को इस घटना के बारे में अवगत करा दिया गया।
उन्होंने कहा कि श्री पटनायक को जब सच्चाई का पता चलेगा तब वह अवश्य कुछ कार्रवाई करेंगे।
बीजद के प्रवक्ता प्रताप देब ने कहा कि यह दुर्भाग्य घटना स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच आपसी तालमेल में कमी का नतीजा है और पार्टी अध्यक्ष निश्चित ही इस मामले में कोई कदम उठायेंगे। वहीं भाजपा की तरफ से केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीजद सांसद पर इस हमले की निंदा करते हुए इसे ‘अलोकतांत्रिक’ बताया है।
उन्होंने कहा कि श्री पांडा पर तब हमला किया गया जब वह कल्याणकारी योजना का उद्घाटन कर रहें थे,यह स्वस्थ लोकतंत्र का उदाहरण नहीं है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुरेश चंद्र रात्रे ने भी श्री पांडा पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह लोगों के गुस्से का स्पष्ट संकेत है ।


