Top
Begin typing your search above and press return to search.

मध्य प्रदेश में हनुमान जी पर सियासी 'महाभारत', कांग्रेस ने करवाया खास यज्ञ

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थापित हनुमान जी की सौ फुट से ज्यादा उंची प्रतिमा के निर्माण पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिमा के काफी पहले से स्थापित होने का जिक्र क्या किया, कांग्रेस हमलावर हो गई।

मध्य प्रदेश में हनुमान जी पर सियासी महाभारत, कांग्रेस ने करवाया खास यज्ञ
X

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थापित हनुमान जी की सौ फुट से ज्यादा उंची प्रतिमा के निर्माण पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिमा के काफी पहले से स्थापित होने का जिक्र क्या किया, कांग्रेस हमलावर हो गई।

कांग्रेस का दावा है कि यह प्रतिमा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जरिए जनता के सहयोग से स्थापित की गई है। वहीं, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ तक कर डाला।

दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक न्यूज चैनल ने इंटरव्यू के दौरान छिंदवाड़ा की हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर सवाल किया।

उनसे पूछा गया था कि प्रतिमा तो कमलनाथ द्वारा स्थापित करना बताया जाता है। जिस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह प्रतिमा तो बहुत पहले से है, यह पूरा प्रदेश जानता है। हां, वो (कमलनाथ) यह भी कह सकते हैं कि लाल किला और कुतुब मीनार भी हमने बनवाया है, तो मैं क्या कह सकता हूं।

मुख्यमंत्री चौहान के बयान के बाद से कांग्रेस हमलावर है। मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष और छिंदवाड़ा क्षेत्र के कांग्रेस के सक्रिय नेता सैयद जाफर का कहना है कि कभी-कभी लगता है कि चुनाव में हार के डर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

यही वजह है कि छिंदवाड़ा के सिमरिया में विराजित हनुमान जी की 101 फीट की विशाल प्रतिमा के विषय में इतना बड़ा झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, कमलनाथ ने 25 अक्टूबर 2012 को भूमि पूजन किया। यह मंदिर परिसर पांच एकड़ भूमि में फैला हुआ है। हनुमान जी की 101 फीट की मूर्ति राजस्थान के कुशल कारीगरों ने बनाई है। तीन साल के भीतर विशाल प्रतिमा का निर्माण किया गया और 24 फरवरी 2015 को कई विद्वानों, ब्राह्मणों ने भगवान की मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा की। इस दौरान प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और भाजपा पर आरोप लगाते हुए सद्बुद्धि के लिए मंगलवार को पूरे प्रदेश में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ और यज्ञ हवन किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि जगतगुरु शंकराचार्य सहित देश के सभी प्रतिष्ठित साधु-संत की उपस्थिति में प्रतिमा का निर्माण हुआ, कमलनाथ कभी अपने मुंह से मंदिर निर्माण की बात नहीं करते क्योंकि भगवान का कोई भी सच्चा भक्त कभी इस तरह की बातें नहीं करता।

लेकिन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से एक सार्वजनिक इंटरव्यू में कह दिया कि कमलनाथ ने हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना नहीं कराई है। ऐसे में प्रदेश की जनता को सत्य बताना और शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन करना अत्यंत आवश्यक हो गया था।

भोपाल में प्रदेश कमेटी कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन और सुंदरकांड पाठ हुआ। इंदौर में परदेसीपुरा हनुमान मंदिर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा, विधायक संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इसके अलावा सागर, ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम कर शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि को लेकर प्रार्थना की गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it