निकाय चुनाव में सियासी घमासान, नेता खूब बदल रहे है पाला
उप्र नगर निकाय चुनाव में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेताओं का पार्टी छोड़ने का दौर लगातार जारी है

गजियाबाद। उप्र नगर निकाय चुनाव में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेताओं का पार्टी छोड़ने का दौर लगातार जारी है। वो भी उस वक्त जब कई जगहों पर नामांकन प्रक्रिया जारी है।
लेकिन, गाजियाबाद में नामांकन के बाद बसपा और रालोद के नेताओं ने पार्टी को झटका दिया है। जी हां, नामांकन के बाद बसपा और रालोद के नेता ने सपा का दामन थाम लिया है। गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के पार्षद प्रत्याशी ने पप्पू मलिक ने ऐन मौके पर यूटर्न मारकर सपा का दामन थामा है। इसकी वजह से सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी उस वार्ड में मजबूत होगी। नामांकन किए जाने के बाद सपा ज्वाइंन करने के बाद में अब लोकदल के पास में कोई विकल्प नहीं है।
लोकदल प्रत्याशी अब निकाय चुनाव में सपा के कैडिडेंट का समर्थन करेंगे। लोकदल पार्टी के वार्ड 90 शहीदनगर के प्रत्याशी पप्पू मलिक ने समर्थकों के साथ में आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इसके अलावा बसपा नेता अजय खरखौदिया ने भी 100 समर्थकों के साथ हाथी से उतर कर साइकिल की सवारी की। समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी राशि गर्ग ने मुख्य चुनाव कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। पीसी में मौजूद महानगर अध्यक्ष जेपी कश्यप ने बताया कि लोकदल के प्रत्याशी पप्पू मलिक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा को ज्वाइन किया है। अब वो शहीदनगर वार्ड 90 में सपा के कैडिडेंट के लिए प्रचार करेंगे।
इस बार के चुनाव में भाजपा और बसपा को मुंह की खानी पड़ेगी। विकास के नाम पर भाजपा ने छल किया है और सपा के कार्यकाल में किए गए कामों को अपना बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने वैश्य समाज से स्वच्छ छवि के मेयर प्रत्याशी को उतारा है। इस बार निकाय चुनाव के परिणाम सकारात्मक रहने वाले हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्र मुन्नी परवेज चौधरी राहुल चौधरी, अजय खरखौदिया जिला अध्यक्ष राम किशोर अग्रवाल सरफराज मुकेश शर्मा अरविंद सैनी प्रवेश चौधरी राहुल पंडित नंदी अमन यादव राहुल यादव प्रेमचंद गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।
सांसद ने बजाया चुनाव प्रचार का बिगुल
केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद वीके सिंह ने गुरूवार को निकाय चुनाव के प्रचार का बिगुल बजा दिया है। सांसद ने संजयनगर सेक्टर 23 से चुनाव प्रचार का बिगुल बजाते हुए मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा एवं वार्ड 71, वार्ड 67 और वार्ड 53 के प्रत्याशी मुनेश नागर, प्रवीण चौधरी और हरीश चौधरी की जीत के लिए जनता से आशीर्वाद की अपील की। इस दौरान सांसद वीके सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार से दूर होकर क्षेत्र का विकास कर सकती है।
आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और आप अब स्थानीय सरकार चुनने जा रहे हैं, अगर आप निगम में भाजपा सरकार चुनते हैं तो केंद्र व प्रदेश के सहयोग से आपके शहर व वार्डों का चहुंमुखी विकास होग। मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने सभी लोगों से 26 नवम्बर को पहले मतदान बाद में जलपान के संकल्प के साथ भाजपा को जिताने के लिये अपील की।
मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा के पति के के शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से आशा शर्मा किसी भी संघर्ष से मुकाबला करके आपके शहर का चहुंतरफा विकास करेंगी। इस अवसर पर बलदेव राज शर्मा, अमरदत्त शर्मा, सच्चिदानन्द शर्मा, मयंक गोयल, राजेश त्यागी, सुरेन्द्र नागर, मोहन सिंह रावत, हातम सिंह नागर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा, अश्वनी शर्मा, पप्पू नागर, कौशल शर्मा, सुदेश कश्यप, कपिल वशिष्ठ, अजय कौशिक, राजेश्वर यादव, नरेन्द्र सिंह, विष्णु शर्मा, विनोद मल्होत्रा, मनीष पंवार, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।


