किसानों के आंदोलन को लगा राजनीतिक रंग
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर पांच दिनों से किसानों का चल रहा अनिश्चिकालीन आंदोलन पर राजनीतिक रंग लेने लगा है
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर पांच दिनों से किसानों का चल रहा अनिश्चिकालीन आंदोलन पर राजनीतिक रंग लेने लगा है। शनिवार को गौतमबुद्धनगर लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह डाढा शनिवार को धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों के आंदोलन को समर्थन किया।
इस दौरान वीरेंद्र डाढा ने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि अपनी सरकार में वार्ता कर दस फीसदी विकसित भूखंड, का शासनादेश लेकर आए। बसपा किसानों के साथ है और उनकी मांगों का समर्थन करती है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमहूण ने धरने को समर्थन देने हुए कहा कि शासन, प्रशासन व प्राधिकरण किसानों की मांगों को पूरा करने के प्रति गंभीर नहीं है।
किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा से कैलाश अस्पताल में जाकर जाकर मिला। केंद्रीय मंत्री ने किसानों को जल्द से जल्द दस प्रतिशत विकसित भूखंड, व आबादी निस्तारण करने का आश्वासन दिया।


